Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

आबकारी विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष में 903 प्रकरण किये गये दर्ज

आबकारी विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष में 903 प्रकरण किये गये दर्ज मुरैना /कलेक्टर अंकित अस्थाना के आदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी जितेन्द्र सिंह...


आबकारी विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष में 903 प्रकरण किये गये दर्ज


मुरैना /कलेक्टर अंकित अस्थाना के आदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी जितेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में आबकारी विभाग मुरैना द्वारा जिले के विभिन्न वृत्तों में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा के अंतर्गत 903 आपराधिक प्रकरण दर्ज किये गये।   

जिनमें रतन सिंह जाटव पुत्र गंगाराम, निवासी-सबजीत पुरा मुरैना, बृजेश तोमर पुत्र माधव सिंह तोमर, निवासी दुहाटी अम्बाह, मोनू सिंह सिकरवार, पवन कुशवाह पुत्र गोपाल, निवासी-ग्राम कुर्तेली, पवन सविता पुत्र भरत सविता, निवासी-ब्लॉकपुरा, वार्ड नम्बर 18, जौरा, लवकुश राठौर पुत्र फेरन सिंह, निवासी-माल गोदाम रोड मुरैना, भूरे खाँ पुत्र शहजाद खाँ, निवासी-पोरसा, अमन बघेल पुत्र महेन्द्र, निवासी-पोरसा, नवल सिंह कुशवाह पुत्र रघुनन्दन, निवासी-देवपुर माफी, प्रेम सिंह यादव पुत्र सोभर सिंह यादव, निवासी-अलापुर, जौरा, बंटी यादव पुत्र अमर सिंह, उम्र 32 वर्ष, निवासी-बड़ा डोंगरपुर, ललित कुमार पुत्र जय प्रकाश. उम्र 34 वर्ष, निवासी-जौरा रोड, मुरैना, सुखवीर सिंह पुत्र राजेन्द्र तोमर, उम्र 40 वर्ष, निवासी-पोरसा, काशीराम जाटव पुत्र श्रीचंद जाटव, उम्र 52 वर्ष, निवासी-रतना का पुरा, चैना, जौरा, बंटी जाटव पुत्र बाबूलाल जाटव, निवासी-सिंघल बस्ती, मुरैना, जिला मुरैना, दिनेश सिकरवार पुत्र राधेश्याम सिकरवार, निवासी-ग्राम थरा, थाना अम्बाह, जिला मुरैना, सौरभ गुर्जर पुत्र कमल सिंह, सूरज गुर्जर पुत्र मुन्नालाल, रामेश्वर शिवहरे पुत्र रामगोपाल शिवहरे, निवासी संजय नगर जौरा, जिला मुरैना इत्यादि के विरुद्ध दर्ज कर प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किये गये हैं।

गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में ठेकेदारों द्वारा दुकानों के संचालन के दौरान की गयी अनियमितताओं के जिले में 1571 विभागीय प्रकरण दर्ज कर रुपये 24,18,600/- की शास्ति अधिरोपित की गयी। गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में मदिरा दुकानों के वार्षिक मूल्य 2.24.36.52,483/-की मांग की शत प्रतिशत वसूली की गयी। वर्ष 2024-25 में आबकारी विभाग मुरैना को मदिरा दुकानों से रुपये 2,24,36,52,483/- शास्ति की राशि से रुपये 42,65,659/- एवं बीयर विनिर्माणी इकाई, बानमोर से रुपये 4,84,36,218/- का राजस्व प्राप्त हुआ।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले की कम्पोजिट मदिरा दुकानों पर देशी मदिरा की खपत 6182721.49 बल्क लीटर, विदेशी मदिरा की खपत 763861.07 बल्क लीटर जो कि वित्तीय वर्ष 2023-24 की खपत से 708634.31 बल्क लीटर से 8 प्रतिशत अधिक एवं बीयर की खपत 2338098.08 बल्क लीटर जो कि वित्तीय वर्ष 2023-24 की खपत से 1578345.72 बल्क लीटर से 48 प्रतिशत अधिक रही।

*वर्ष 2025-26 के निष्पादन का विवरण :-*

वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु मुरैना जिले की समस्त 59 कम्पोजिट मदिरा दुकानों का एक मदिरा एकल समूह में निष्पादन आरक्षित मूल्य रुपये 2,69,23,82,979/- के विरुद्ध रुपये 2,96,00,99,999/- में कैस्ले पोइंट ट्रेडर्स एलएलपी, भोपाल के पक्ष में किया गया। जो कि गत वर्ष 2024-25 के वार्षिक मूल्य रुपये 2,24,36,52,483/- से लगभग 32 प्रतिशत अधिक है।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles