शिवपुरी से चटक गए जनपद के सीईओ गिर्राज शिवपुरी। अभी कुछ दिनो पहले इंडिया आज तक ने जनपद के सीईओ गिर्राज शर्मा को लेकर लिखा था कि.......जनप...
शिवपुरी से चटक गए जनपद के सीईओ गिर्राज
शिवपुरी। अभी कुछ दिनो पहले इंडिया आज तक ने जनपद के सीईओ गिर्राज शर्मा को लेकर लिखा था कि.......जनपद के सीईओ का जलवा कायम....इसी क्रम में पोहरी विधानसभा में अपने कार्यक्रम को लेकर मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत मंत्री पहलाद पटेल आए हुए थे जहा मंत्री की बिना जानकारी के सीईओ ने पौधा रोपण का कार्यक्रम रख दिया इतना ही नही सीईओ ने मंत्री के कार्यक्रम में क्षेत्र से बडी संख्या में आदिवासी परिवारो को भी बुला लिया था इसके बाद जब मंत्री जी को इस कार्यक्रम की भनक लगी तो उन्होने कह दिया की तुम सब नोटंकी बाज हो...? मंत्री ने ऐसा इसलिए कहा कि पौध रोपण का कार्यक्रम 21 जून के बाद मध्य प्रदेश में चालू होगा इसी बात से नाराज मंत्री जी मौके पर खरी खोटी सुना कर चल दिए। सीईओ गिर्राज शर्मा पर शिवपुरी में फुल फ्रेस अधिकारी का पद था इसके अतिरिक्त पोहरी में प्रभारी सीईओ का चार्ज था। यह बात सही है कि मंत्री की नाराजगी सीईओ गिर्राज शर्मा को ले डूबी है क्योंकि मंत्री के जाते ही शुक्रवार 11 अप्रैल को मध्य प्रदेश सरकार से सीईओ को पद से हटाने और भोपाल अटैंच करने का पत्र जारी हो गया था। आखिर में इतना ही कहा जा सकता है सीईओ गिर्राज शर्मा के पूर्व के जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी से अच्छे रिलेशन थे और श्री मरावी इस समय भोपाल अटैंच है और अब गिर्राज शर्मा भी भोपाल पहुच गए है।
बॉक्स
एक नजर इंडिया आज तक की खबर पर
जनपद के सीईओ का जलवा कायम
जनपद कार्यालय में वर्तमान में जनपद पंचायत सीईओ के पद पर गिर्राज शर्मा पदस्थ है इन अधिकारी का जिले में जलवा कायम बना हुआ है देखने में आया है कि उक्त अधिकारी को सरकारी नौकरी ना कर कोई बडा जनप्रतिनिधि होना चाहिए था क्योंकि उक्त अधिकारी के कारनामें कुछ ज्यादा ही बडे है खैर कारनामो पर नजर डालेगे तो उक्त अधिकारी को शर्मिदगी महसूस होगी इसलिए अधिकारी के कारनामें पर्दे के पीछे रहे उसी में भलाई है फिलहाल की स्थिति में जनपद के इस अधिकारी का जलवा जिले के जनप्रतिनिधि और अधिकारी एवं कर्मचारियो पर कायम बना हुआ है।
बॉक्स
भ्रष्टाचार की खबरो को लेकर लपेटे में आए कई अधिकारी
इंडिया आज तक पिछले एक माह से शिवपुरी में पदस्थ अधिकारियो को लेकर और उनके सरकारी दफतरो के हाल चाल को लेकर खबरे लिख रहा था जिसमें बताया जा रहा था कि शिवपुरी के अधिकांस सरकारी कार्यालयो में भ्रष्टाचार जमकर फैला हुआ है इसके साथ ही खबरो में यह भी बताया जा रहा था कि इन अधिकारियो और सरकारी दफतारो के भ्रष्टचार पर शिवपुरी के नेताओ को ध्यान देना चाहिए इसी क्रम में सबसे पहले पीडब्ल्यूडी विभाग का भ्रष्टाचार प्रकाश में आया इसके बाद परिवहन की महिला अधिकारी हरकत में आई और कई महिनो से लापता होने के बाद वाहनो पर चलानी कार्यवाही कर अपनी उपस्थ्तिि दर्ज कराई इसके बाद जनपद के सीईओ गिर्राज शर्मा को भी सस्पेंड कर दिया गया है इससे पहले पोहरी के पूर्व के जनपद सीईओ शैलेन्द्र आदिवासी को हटाकर शिवपुरी जिला पंचायत अटैंच किया था। वर्तमान मे बदरवास के जनपद सीईओ अरविन्द्र शर्मा भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियो में बने हुए है जिन पर कार्यवाही होना आवश्यक बना हुआ है इधर खनिज विभाग के दो अधिकारी प्रमोद शर्मा और सोनू श्रीवास भी भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियो में है जिनकी शिवपुरी से जल्द रवानगी होना चाहिए। शिवपुरी मंडी में भी बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार बना हुआ है यहां पर मंडी सचिव के पद पर भाजपा नेताओ की चापालूसी करने वाले विश्वनाथ सिंह पदस्थ है जो कि पहले शिवपुरी फिर बदरवास और अब वापस शिवपुरी आ गए है। इसके अलावा आदिम जाति कल्याण विभाग,पीएचई कार्यालय,कृषि विभाग, आबकारी विभाग ,महिला बाल विकास विभाग,शिक्षा विभाग, ग्रामीण यंत्रिकी सेवा विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, अजीविका मिशन, स्वास्थ्य विभाग, खाद्र विभाग, वन विभाग, माधव टाइगर रिर्जव, नगर पालिका आदि में भी जमकर भ्रष्ष्टाचार फैला हुआ है जिन पर शिवपुरी के नेताओ को ध्यान देना चाहिए और वर्षाे से जमे अधिकारियो और कर्मचारियो को नियम अनुसार तीन साल के बाद एक स्थान से एक कुर्सी और एक जिले से रवाना करना चाहिए।
No comments