मजबूरी है भाई विधायक अरबपति है और मैं लोकतंत्र का गरीब सिपाही - पत्रकार और विधायक देवेन्द्र का खबरो का विवाद कोतवाली पहुंचा शिवपुरी। सोश...
मजबूरी है भाई विधायक अरबपति है और मैं लोकतंत्र का गरीब सिपाही
- पत्रकार और विधायक देवेन्द्र का खबरो का विवाद कोतवाली पहुंचा
शिवपुरी। सोशल मीडिया पर लिखी गई खबरो का विवाद सिटी कोतवाली पहुंच गया हुआ यूं की पत्रकार बाल कृष्ण शर्मा बॉबी ने सोशल मीडिया पर विधायक देवेन्द्र जैन को लेकर खबर लिखी यह खबर विधायक देवेन्द्र को अपने आप में बुरी लगी और उन्होने खबर को लेकर पत्रकार की शिकायत कोलवाली में कर दी। सिटी कोतवाली पुलिस ने भी शिकायत को हाथो हाथ लिया और खबर लिखने वाले पत्रकार को थाना प्रभारी कृपाल ने कोतवाली बुला लिया और कहा की खबर क्यू लिखते हो पत्रकार ने कहा की भ्रष्ट नेताओ और निक्कमे अधिकारियो की अगर खबर नही लेखेगे तो फिर कैसे काम चलेगा...? पत्रकार ने बताया है कि मुझे दो दिन से खोड क्षेत्र की जनता के फोन आ रहे थे कि बिजली नही आ रही है इसके संबंध में मैने खोड की जनता को लेकर बिजली की खबर लिखी। हाल की स्थिति में जब पत्रकार ने विधायक देवेन्द्र को फोन लगाया तो विधायक ने कहा कि हा मेने शिकायत की है और मैं तुम्हे देख भी लुगां। पत्रकार और विधायक का खबर का अब विवाद अभी जस की तस बना हुआ है।
बॉक्स
विधायक को लेकर क्या लिखी खबर
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो दिन पूर्व पत्रकार बाल कृष्ण शर्मा बॉबी ने विधायक देवेन्द्र को लेकर खबर में लिखा कि....लोक प्रिय है।। एक 80 साल के बुजुर्ग को शिक्षा के लिए 30 हजार की सहायता राशि मंजूर करते है।। शिवपुरी के मशहूर डॉक्टर को इलाज के लिए 30 हजार की सहायता राशि। शहर के नामी भाजपा नेता के परिवार के लिए 1 एक लाख 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद।। गरीब रोते रहे।। कोई मदद नही।। विधायक निधि से अपने लडक़े को फोरचुनर गाड़ी दिलवाई है...? तीन क्रेशर।। खोड में।। जनता रोते हुए बोली।। कैसे विधायक है शिवपुरी का।। चक्रवीर न्यूज। खबर में जी.पी.सिप्पी कृत लिखा हुआ फिल्म का एक पोस्टर है जिसमें हिरोइन रेखा और हीरो मिथुन चक्रवर्ती है। पोस्टर पर निर्देशक रमेश सिप्पी लिखा है पोस्टर पर गाना भी लगाया गया है ऐ जनता की है लल्कार बंद करो ऐ भ्रष्टाचार....चोर बने है थानेदार बंद करो ऐ भ्रष्टाचार... खबर में विधायक का फोटो भी लगया गया है जिसमें कैलाश कुशवाह, गायत्री शर्मा, रघुवीर रावत एंव अन्य लोग दिख रहे है। यह फोटो सफाई कर्मियो की हड़ताल समाप्ती के दिन का है। इस खबर पर 54 लाइक 16 कमेंट और 3 शेयर आए है।
बॉक्स
खबर के बाद क्या बनी पत्रकार की स्थिति
दो दिन पूर्व सोशल मीडिया पर खबर लिखने वाले पत्रकार बाल कृष्ण शर्मा की क्या स्थिति हुई है इस पर भी बात कर लेते है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शर्मा ने लिखा की मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, सांसद सिंधिया को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा मांगूगा। इसके बाद दूसरी पोस्ट में शर्मा ने लिखा की मेरे समाचारो से विधायक जी को ठेस पहुंची हो तो माफ कर दो इसके बाद तीसरी पोस्ट में शर्मा ने लिखा कि देवेन्द्र जैन और उनके समर्थको को मेरे समाचारो से ठेस पहुंची हो तो मैं विधायक और उनके समर्थको से मांफी मांगता हँू कृपया मेरे खिलाफ कोई बैधानिक कार्यवाही न करें मैने तो जनता से जुडे हुए मुद्दो के लिए समाचार बनाए थे
No comments