टूर्नामेंट खेल प्रतिभाओं को आगे आने का मौका देते हैं - प्रहलाद भारती शिवपुरी / शिवपुरी के पोहरी विधानसभा के ग्राम कलोथरा में विधानसभा स्त...
टूर्नामेंट खेल प्रतिभाओं को आगे आने का मौका देते हैं - प्रहलाद भारती
शिवपुरी / शिवपुरी के पोहरी विधानसभा के ग्राम कलोथरा में विधानसभा स्तरीय टेनिस नाइट बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ पूर्व विधायक व पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती ने किया। इस मौके पर भारती ने कहा कि इस तरह के आयोजन ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मौका देते है और ग्रामीण क्षेत्रों में टेलेंट की कोई कमी नहीं है। ग्रामीण इलाकों के कई खिलाड़ी आगे बढ़कर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। टूर्नामेंट के शुभारंभ के अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारी सौरभ धाकड़, अनिल धाकड़, गौरव धाकड़, के. पी धाकड़, चंद्रेश धाकड़, भूरा धाकड़, सुरेंद्र धाकड़ आदि के द्वारा फूल मालाओं द्वारा स्वागत किया। इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्रथम मैच कलोथरा एवं भानगढ़ के बीच टॉस कराया। जिसमें कलोथरा ने टॉस जीता एवं भानगढ़ ने बल्लेबाजी की। इस अवसर पर सतनवाडा मण्डल अध्यक्ष चंदन धाकड़, कलोथरा सरपंच श्रीमति रामश्री आदिवासी,पूर्व मण्डल अध्यक्ष शिवकुमार धाकड़, भाजपा वरिष्ठ नेता डॉ. मंगल सिंह धाकड़, रामचंद धाकड़, पिट्टू मोंघिया आदि उपस्थित रहे।
No comments