सिंधिया की सौगात : आपस में टकराए शिवपुरी के नेता शिवपुरी। सिंधिया जी आए और शिवपुरी वासियो को एक बडी सौगात दे गए सिंधिया जी ने प्रदेश के ...
सिंधिया की सौगात : आपस में टकराए शिवपुरी के नेता
शिवपुरी। सिंधिया जी आए और शिवपुरी वासियो को एक बडी सौगात दे गए सिंधिया जी ने प्रदेश के मुख्यमत्री मोहन यादव से और मंत्री विश्वास सारंग के सहयोग से शिवपुरी के कॉपरेटिव बैक को 50 करोड़ की राशि मंजूर कराई है इस सौगात को लेकर सिंधिया शिवपुरी आए थे जहा नेता और आम जनता ने उनका आत्मीय स्वागत किया था इसके बाद विपक्षी दल के विधायक कैलाश कुशवाह ने सोशल मीडिया पर एक पत्र जारी किया जिसमें वर्ष के अगस्त माह में कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने सिंधिया जी को पत्र लिखकर सहकारिता बैंक में हुए 80 करोड के घोटाले से उभरने के लिए सहायता राशि मंजूर कराने के लिए निवेदन किया था और जब राशि मंजूर हो गई तो भाजपा इसका श्रेय लेने की होड में लग गई। इस मामले की खास बात यह है कि जैसे ही कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने पत्र सोशल साइट पर जारी किया वैसे ही भीजेपी के नेता सुरेन्द शर्मा सोशल मीडिया पर अपनी ओर से वीडियो जारी कर कैलाश के पत्र पर उगलियां उठाने लगे और पूरा श्रेय सिंधिया जी को देने लगे इस बीत पूरे जिले में यह मामला आम जनता के लिए नेताओ को लेकर सुर्खियां बन गया। आगे बताना होगा कि अभी राशि मंजूर हुई है अभी किसानो को नही मिली है उससे पहले ही शिवपुरी में सिंधिया जी की इस सौगात के बाद जिले के नेता आपस में टकरा गए है ।
बॉक्स
सिंधिया जी के जुलूस में नेता और पुलिस की भिडंत
बीती 8 अप्रैल को केन्द्रीय मंत्री सिंधिया अपने दौरे को लेकर शिवपुरी आए थे जहा शिवुपरी में उनका न केवल आत्मीय स्वागत हुआ बल्कि शहर में उनका एक भव्य जुलूस भी निकला इसी दौरान जब सिंधिया जी का काफिला शहर की सडक़ो से निकल रहा था तभी सिंधिया समर्थक बीजेपी नेता आकाश शर्मा निवासी महल कॉलोनी का सिंधिया जी की सुरक्षा में तैनात एक महिला पुलिस अफसर से भिडंत हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बायरल हुआ जिसमें कुछ लोग आकाश शर्मा के पक्ष में अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आए वही सोशल मीडिया पर आकाश शर्मा भी लोगो की बातो का जबाव देते हुए नजर आए।
बॉक्स
सिंधिया जी नही आते तो कचरा हो जाता शहर
अगर 8 अप्रैल को शिवपुरी की धरती पर सिंधिया जी नही आते तो अब तक शहर कचरा कचरा हो जाता क्योंकि शहर में पिछले कई दिनो से सफाई कर्मियो की हडताल चल रही थी जिसमें शिवपुरी जिले के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि अपना मँुह बंद करके चुप चाप बैठे हुए थे इन जनप्रतिनिधिओ में विधायक देवेन्द्र जैन,सांसद प्रनिनिधि हरिओम राठौड़, राकेश गुप्ता वनस्थली होटल,जनपद अध्यक्ष हेमलता रघुवीर रावत,नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा, नपा उपाध्यक्ष सरोज रामजी व्यास आदि शामिल थे यह सभी जनप्रतिनिधि सिंधिया जी के आने से पहले 7 अप्रैल की शाम को नगर पालिका पहुंच गए और सफाई कर्मियो की मांगे मान ली यहा बताना होगा कि हडताल पिछले कई दिनो से चल रही थी लेकिन यह सभी नेता एक बार भी बात करने के लिए नगर पालिका नही गए अगर सिंधिया जी शिवपुरी नही आते तो अवश्य ही शहर कचरा कचरा हो जाता।
बॉक्स
धरने पर बैठी महिलाओ पर प्रशासन ने डाला दबाव
पिछले कई दिनो से कलेक्टर आफिस के बाद शिवपुरी के पोषण अहार केन्द्र की सीईओ युक्ती शर्मा की कार्यप्रणाली को लेकर विभाग की कुछ महिला कर्मचारी भीम आर्मी के साथ मिलकर धरने पर बैठी हुई थी उन महिलाओ को धरने पर करीब 4 दिन का समय बीत गया था लेकिन इन 4 दिनो में प्रशासन के किसी भी अधिकारी ने इन महिलाओ से बात चीत नही की लेकिन जैसे ही सिंधिया जी शहर में आए तो प्रशासन ने इन महिलाओ पर दबाव बना दिया और पुलिस के हाथो इन्हे धरने से हटा दिया ऐसे में विरोध कर रही महिलाएं बिना किसी जांच पडताल के अपने आरोपो को लेकर प्रशासन के दबाव में धरने से हट गई और अपने घर चली गई ऐसे में यह कहना बिल्कुल भी गलत नही होगा कि शिवपुरी जिला न केवल लावारिस है बल्कि इस जिले को एक मजबूत प्रशासन की सख्त अवश्यकता है ।
बॉक्स
पुलिस की गिरफत में घोटाले का मास्टर माइंड
अभी हाल ही में जिले के सरकारी विभाग पीडब्ल्यूडी में कर्मचारियो की वेतन में करोडो का घोटाला किया गया है जिसमें प्रशासन की टीम जांच के बाद आरोपी कर्मचारियो और अधिकारियो पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज की गई है इसके बाद विभाग के अधिकारी और कर्मचारी न केवल भूमिगत हो गए है बल्कि शहर से ही फरार हो गए है। वर्तमान में इस मामले में विभागीय सूत्र बताते है कि कोतवाली पुलिस ने घोटाले के मास्टर माइंड गौरव को अपनी गिरफत में ले लिया है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है जबकी घोटाले के अन्य दोषी अधिकारी कर्मचारियो को पुलिस ने अभी नही पकडा है।
No comments