शहर के हालातो को देखकर रो रहा है आम आदमी - नेता और अफसर शहर की समस्याओ के साथ नही कर पा रहे न्याय शिवपुरी। इन दिनो शहर के हालात खराब बने...
शहर के हालातो को देखकर रो रहा है आम आदमी
- नेता और अफसर शहर की समस्याओ के साथ नही कर पा रहे न्याय
शिवपुरी। इन दिनो शहर के हालात खराब बने हुए है इन हालातो को लेकर नेता और अफसर अपनी ओर से न्याय नही कर पा रहे है हाल के दिनो में जो मामले प्रकाश में आए है वह सभी मामले काफी समय बीतने के बाद भी जस की तस बने हुए है।
बॉक्स
नगर पालिका में भजन कीर्तन
पिछले दो दिनो से नगर पालिका के सफाई कर्मचारी हडताल पर चले गए है इसके पीछे की बजह यह है कि नपा के कर्मचारियो की 25 सूत्रीय मांगे पूरी नही हो रही है नतीजा शहर में नगर पालिका के द्धारा होने वाले सभी कार्य बंद पडे हुए है जिसके कारण आम आदमी का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। इस मामले में नपा सीएमओ इशांक धाकड ने कहा है कि नपा के कर्मचारियो की कुछ मांगे शासन स्तर की है जिन पर हम ध्यान दे रहे है इसके साथ ही आज बुधवार को नपा सीएमओ एंव नपा के अन्य कर्मचारी स्वंय अपने हाथो में झाडू लेकर शहर के टेकरी बाजार में नरियल वाली गली में झाडू लगाते देखे गए ठीक इसके उलट नपा में हडताल पर गए कर्मचारी टेंट लगाकर भजन कीर्तन कर अपनी मांगो को लेकर हडताल पर बैठे हुए है।
बॉक्स
नपा के पेशाब घरो की सफाई
शहर के आम नागरिक दिवाकर शर्मा ने पुराने बस स्टेण्ड पर नपा के पेशाब घर की सफाई अपने हाथो से की है इसके साथ ही नपा का बाबू क्वाटर रोड पर बना पेशाब घर आम जन के लिए मुसीबत बना हुआ है क्योकिं इस पेशाब घर की पिछले कई महिनो से सफाई नही हुई जिसके कारण इस पेशाब घर में अत्याधिक गंदगी बनी हुई है और दूर दूर तक गंदगी की बदबू भी आम जन को आ रही है इसके साथ ही शहर के गौरव शर्मा ने टेकरी पर बने पेशाब घर की अपने हाथो से सफाई की है ऐसे में जिम्मेदार नपा के अधिकारी और जनप्रतिनिधि गैर जिम्मेदार बने हुए है।
बॉकस
शराब की कई दुकानो पर आमजन का घोर विरोध
शहर में एक अप्रैल से शराब के ठेके बदल गए है ऐसे में शराब की एक दो दुकान नही बल्कि कई दुकानो को लेकर आम जन का घोर विरोध देखने को मिल रहा है इन शराब दुकानो में गांधी पार्क के सामने पुरानी अनाज मंडी की दुकान में संचालित शराब दुकान का आम जनता काफी हद तक विरोध कर रही है इसके अलावा पुरानी शिवपुरी नीलगर चौराहे सुभाष चौक के पास संचालित शराब दुकान को लेकर भी आम जनता के साथ पार्षद राम सिंह यादव, पार्षद विजय शर्मा, सांसद प्रतिनिधि हरिओम राठौड,़ नपा उपाध्यक्ष पति रामजी व्यास, नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा विरोध प्रदर्शन कर रहे है इतना ही नही यहा पर आम जनता शराब दुकान के सामने धरने पर बैठी हुई है इसके साथ ही महिलाएं यहा पर भजन कीर्तन कर रही है इस दुकान को लकर बुधवार को आम जनता से बात चीत करने के लिए प्रशासन के कई अधिकारी पहुंचे थे जिनमें एसडीएम उमेश चन्द्र कौरव, जिला आबकारी अधिकारी संजय गुप्ता,निरीक्षक राहुत गुप्ता,विनीत शर्मा, एसडीओपी संजय चतुर्वेदी, टीआई रत्नेश यादव आदि पहुंचे थे। यहा पर जनता शराब की दुकान को हटाने की मांग कर रही है लेकिन प्रशासन और आम जनता के बीच अभी किसी तरह का कोई नतीजा सामने नही आया है इसके अलावा गुना बाई पास रोड के समीप खाटू श्याम बाबा मंदिर के सामने संचालित शराब की दुकान भी विवादित बनी हुई है इसके अलावा वार्ड क्रमांक 18 में झांसी तिराहे की शराब दुकान का भी आम जनता विरोध कर रही है। इन शराब की दुकानो के अलावा भी कई अन्य दुकान भी आम जनता के विरोध में संचालित बनी हुई है।
बॉक्स
विवाद के बाद सामने आई युक्ती शर्मा
अभी हाल ही में सिंधिया खेल स्टेडियम के सामने संचालित पोषण आहार केन्द्र में महिला अधिकारी और महिला कर्मचारी के बीच विवाद की स्थिति बन गई थी जिसमें पोषण केन्द्र की सुपरवाइजर शिवांगी शर्मा का मोबाईल छीनने की बात सामने आई थी जिस पर शिवांगी शर्मा देहात थाना पहुची और मोबाईल की शिकायत दर्ज कराई इसके बाद पुलिस ने शिवांगी का मोबाईल वापस दिला दिया। इस मामले में बताया जा रहा था कि पोषण आहार केन्द्र में बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसके सबूत शिवांगी के मोबाईल में है इस मामले में आज मीडिया के कैमरा के सामने पोषण आहार केन्द्र की सीईओ युक्ती शर्मा सामने आई और उन्होने भ्रष्टाचार जैसे किसी भी आरोप से अपने आप को बचा लिया।
बॉक्स
पीडब्ल्यूडी घोटाले में पुलिस की जांच धीमी
पीडब्ल्यूडी विभाग के बेतन घोटाले की पुलिस एफआईआर को कई दिन बीत चुके है लेकिन इस मामले में अभी पुलिस की तरफ से कुछ भी सामने नही आया है ऐसे में यही कहा जा रहा है कि इस मामले में पुलिस की जांच धीमी चल रही है जिन अधिकारी और कर्मचारियो पर पुलिस एफआईआर हुई है उनकी संख्या 15 है लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी से भी पूछताछ नही की है और ना ही किसी को पुलिस थाने बुलाया है इस मामले में पुलिस क्या कर रही है इसकी जानकारी किसी को नही है। सूत्र बताते है कि इस विभाग में बेतन घोटाले के अलावा सडक़ो के निर्माण कार्याे में भी घोटाला हुआ है जिसके तार विभाग के बडे बाबू से जुडे हुए है क्योकिं पिछले वर्ष ही करीब 25 लाख रुपये का घोटाला हुआ है जिसकी चर्चा उस समय ना होकर अभी जोरो पर हो रही है।
No comments