Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

जल को करेंगे संरक्षित तभी जीवन संरक्षित होगा - विधायक देवेंद्र जैन

  जल को करेंगे संरक्षित तभी जीवन संरक्षित होगा - विधायक देवेंद्र जैन जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत सतेरिया पंचायत के तालाब पर विधायक जैन सह...

 जल को करेंगे संरक्षित तभी जीवन संरक्षित होगा - विधायक देवेंद्र जैन

जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत सतेरिया पंचायत के तालाब पर विधायक जैन सहित आमजन ने किया श्रमदान

पिछले वर्ष के किये कार्यों के सुखद परिणामो को देखते हुए जनप्रतिनिधि ,प्रशासन ,और आमजन के जलसंरक्षण के प्रयास शुरू



शिवपुरी / जलगंगा संवर्धन अभियान जल संरक्षण की दिशा में कारगर साबित हो रहा है मुख्यमंत्री मोहन यादव लगातार जल संरक्षण हेतु आमजन से अपील करने के साथ इस अभियान की मॉनिटरिंग स्वयं से कर रहे हैं 

इसी दिशा में कलेक्टर और सीईओ जिला शिवपुरी के द्वारा सूक्ष्मता से कार्ययोजना बनाकर जल सरंक्षण हेतु कार्य किये जा रहे है एवं अधीनस्थों को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि इस अभियान में आमजन का अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें ,तभी वास्तविकता में इस अभियान की सार्थकता सिद्द होगी !

इसी क्रम में जनपद शिवपुरी की सटेरिया पंचायत में आज प्राचीन तालाब की गाद निकालने ,अनाश्यक उग आई झाड़ झाड़ियों की साफ़ सफाई के लिए विधायक शिवपुरी देवेंद्र जैन  ,जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ,जनपद अध्यक्ष हेमलता रघुवीर रावत ,समाजसेवी यशपाल रावत ,मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत के साथ साथ जनपद सीईओ शिवपुरी ,सहायक यंत्री सतेंद्र कुशवाह ,इंजीनियर अरुण अहिरवार के साथ आधा सैकड़ा ग्रामवासी के साथ एकत्रित होकर श्रम दान दिया !

जैसा की विदित है कि शिवपुरी जनपद के द्वारा आमजन के सहयोग से टोंगरा ,कांकर आदि तालाबों की साफ सफाई ,मरम्मत कार्य पिछले वर्ष किये थे जिसके सुखद परिणाम ये है कि इस वर्ष अभी तक पानी भरा हुआ है और इनसे गाँव का जलस्तर भी बढ़ा है इस वर्ष सूखे पड़े कुए ,बोर में पर्याप्त पानी है !

इसी प्रकार के सुखद परिणाम अगले वर्ष सटेरिया के तालाब में भी देखने को मिले ,इसके लिए जनप्रतिनिधियों ,ग्रामीणजनो ने मिलकर आज सटेरिया तालाब पर श्रमदान किया !

विधायक देवेंद्र जैन ने कहा कि आप पानी को बचाएंगे तभी पानी आपको बचाएगा ,हम सभी को पानी के संरक्षण की दिशा में अधिक प्रयास करने होंगे ,तभी आगे की पीढ़ी को पानी मिल पायेगा ! एक एक बूँद संरक्षित करने के लिए एक एक घर एक एक व्यक्ति को प्रयास करने होंगे तभी इस अभियान की सार्थकता होगी !

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles