खाद्यान्न वितरण में ग्वालियर प्रदेश के अग्रणी जिलों में लगातार पाँचवे माह तृतीय स्थान हासिल किया ग्वालियर / उचित मूल्य की दुकानों से पा...
खाद्यान्न वितरण में ग्वालियर प्रदेश के अग्रणी जिलों में
लगातार पाँचवे माह तृतीय स्थान हासिल किया
ग्वालियर / उचित मूल्य की दुकानों से पात्रता पर्चीधारी उपभोक्ताओं को खाद्यान्न वितरित करने मे ग्वालियर जिला प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल है। लगातार पाँचवे महीने में ग्वालियर जिला खाद्यान्न वितरण में प्रदेश में तीसरे स्थान पर आया है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने खाद्यान्न वितरण व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को और प्रयास कर जिले को पहले स्थान पर लाने के निर्देश दिए।
मार्च माह में जिले का खाद्यान्न वितरण 97.45 प्रतिशत रहा है। जिले में 2 लाख 83 हजार 286 पात्र परिवार है। इनमें से 2 लाख 76 हजार 80 परिवारों को मार्च माह में उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है।
No comments