कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को प्राथमिकता देकर निराकरण करें, साथ ही लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली दतिया / आज मंगलवार को कलेक्टर ...
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को प्राथमिकता देकर निराकरण करें, साथ ही लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली
दतिया / आज मंगलवार को कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने सीएम हेल्पलाइन में 50 दिनों से अधिक होने पर लंबित विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन के जबाव में संबधित अधिकारी किसी भी दशा में गलत जानकारी न भरे एवं शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निराकरण कर तीन दिन में प्राथमिकता देकर शीघ्र ही निराकरण करें।
बैठक में कलेक्टर माकिन ने सभी विभागों के कार्यालय प्रमुखों को सख्त निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यालय में लंबित प्रकरणों का शीघ्र ही निराकरण करें। साथ ही निराकरण की जानकारी का इस कार्यालय केा अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
उन्होने कहा कि सभी कार्यालय प्रमुख निश्चित करे ले कि जो भी शिकायत 50 दिनों से अधिक समय की है वह तुंरत निराकृत करें यदि जरूरत पड़े तो मुझ से कार्यवाही करने हेतु प्रस्तुत करें। कलेक्टर माकिन ने कहा कि ज्यादातर शिकायत, राजस्व, शिक्षा विभाग, नगरपालिका, स्वास्थ्य विभाग आदि की है।
बैठक में प्रभारी अपर कलेक्टर नीरज शर्मा, एसडीएम संतोष कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments