वन विभाग का सबसे बडा दलाल कौन...? शिवपुरी। एक पुरानी कहाबत है कि खीर खाने में साथ और महरी खाने में अलग...? इस कहाबत के माध्य से हम वन विभा...
वन विभाग का सबसे बडा दलाल कौन...?
शिवपुरी। एक पुरानी कहाबत है कि खीर खाने में साथ और महरी खाने में अलग...? इस कहाबत के माध्य से हम वन विभाग के शिवपुरी जिले के सबसे बडे दलाल के बारे में बता रहे है। शिवपुरी के बन विभाग को लेकर अपने जान पहचान वाले लोगो से पहले दलाल वन विभाग के अधिकारियो को लेकर तरह तरह की सोशल मीडिया पर पोस्ट डलवाता है और इसके बाद संबंधित अधिकारी से फोन पर बात कर कहता है कि सर आपके खिलाफ फला व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है आपका और उसका क्या मेटर है इसके बाद अधिकारी विज्ञापन के तौर पर संबंधित व्यक्ति को विज्ञापन भुगतान कर देता है इसके बाद दलाल वन विभाग के अधिकारियो का मीठा बन जाता है और कहता है कि सर मैने आपके खिलाफ पोस्ट हटवा दी है। वन विभाग में दलाली का यह सिलसिला पिछले लम्बे समय से चला आ रहा है। सूत्रो की माने तो शिवपुरी जिला मुख्यालय पर रहने वाला यह दलाल वन विभाग में सूचना का अधिकार लगाने का कार्य करता है। इस दलाल ने पूर्व में वन विभाग के एक एसडीओ श्रीवास्तव से भ्रष्टाचार के चलते लाखो रुपये का फायदा लिया है। अब देखना होगा की जिला मुख्यालय पर निवास करने वाला वन विभाग का यह दलाल आगे क्या कुछ गुल और खिलाता है साथ ही वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियो को लेकर सोशल मीडिया पर कौन के खिलाफ और क्या क्या लिखबाता है।
No comments