Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

प्रशासन ,जनप्रतिनिधि और आमजन के श्रमदान से टोंगरा का तालाब पानी से भरा है लबालब

  पॉजिटिव खबर - प्रशासन ,जनप्रतिनिधि और आमजन के श्रमदान से टोंगरा का तालाब पानी से भरा है लबालब पिछले वर्ष जल गंगा संवर्धन के तहत अनावश्यक झ...

 पॉजिटिव खबर - प्रशासन ,जनप्रतिनिधि और आमजन के श्रमदान से टोंगरा का तालाब पानी से भरा है लबालब

पिछले वर्ष जल गंगा संवर्धन के तहत अनावश्यक झाड़ झाड़ियों की सफाई ,गाद निकालने की कार्यवाही से दिसम्बर में ही सूख जाने वाला तालाब इस बार भरा है लबालब









शिवपुरी / प्रदेश के मुखिया मोहन यादव जल संरक्षण को लेकर विशेष चिंतिंत है जल की एक एक बूँद संरक्षित हो इसके लिए उनके द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है पिछले वर्ष जलगंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जो काम किये गए उनके सुखद परिणाम इस वर्ष देखने को मिल रहे हैं 

ऐसे ही शिवपुरी जिले के टोंगरा पंचायत में बने तालाब की कहानी है इस तालाब में पिछले वर्ष मार्च में ही पूरा पानी सूख गया था टोंगरा के ग्रामवासियो ने कलेक्टर रविंद्र चौधरी के समक्ष पानी की विकराल समस्या होना एवं जलस्तर नीचे जाने की समस्या उठाई थी कलेक्टर चौधरी की दूरदर्शी सोच एवं जनहित के मुद्दों पर संवेदनशीलता के कारण उनके द्वारा टोंगरा तालाब की गाद निकालने ,साफ़ सफाई करने के निर्देश जलगंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जनपद सीईओ को दिए !

तत्कालीन सीईओ जिला पंचायत मरावी के द्वारा जनप्रतिनिधियों और टोंगरा वासियों के समक्ष टोंगरा तालाब में जनसहयोग करने की चर्चा की तो सभी एकमत होकर टोंगरा तालाब की सफाई और गाद निकालने के लिए तैयार हो गए ,अगले दिन सुबह ही विधायक शिवपुरी देवेंद्र जैन जो आमजन की समस्यायों को लेकर सदैव तत्परता दिखाकर उनका समाधान के लिए प्रयासरत रहते है टोंगरा में श्रमदान के लिए पहुंचे इसके अतिरिक्त समाजसेवी यशपाल रावत पड़ोरा ,जनपद अध्यक्ष हेमलता रघुवीर रावत के साथ टोंगरा के आमजन भी जनसहयोग के लिए आगे आये इधर सीईओ जिला पंचायत शिवपुरी उमराव सिंह मरावी के नेतृत्व में जनपद शिवपुरी और ग्राम पंचायत की टीम टोंगरा तालाब में खड़े अनावश्यक झाड़ झाड़ियों को साफ़ करने में लग गयी !

जनप्रतिनिधि ,प्रशासन और आमजन तीनो का समन्वय पहली बार देखने को मिला जिसका सुखद परिणाम ये रहा कि जो तालाब दिसम्बर अंत तक सूख जाता था वो इस वर्ष अप्रैल माह में लबालब भरा हुआ है और ग्रामीणों के अनुसार इस वर्ष ये जुलाई अगस्त तक भी सूखने वाला नहीं है 

सबसे खास बात है इस तालाब में लबालब पानी भरे होने से इस गाँव के जलस्तर में सुधार हुआ है वर्षो से सूखे पड़े कुए अब पानी से भरे हुए है लगभग 50 हेक्टेयर कृषि भूमि इस वर्ष सिंचित हुई है टोंगरा के ग्रामीणों का कहना है कि जलगंगा संवर्धन अभियान ने हमारे गाँव की दशा और दिशा दोनों सुधार दी ,पहले हमारे गाँव में पानी की कमी के कारण लड़को के ब्याह में परेशानी आ रही थी लेकिन अब हमारे गाँव में पानी की कोई समस्या नहीं है जिस कारण अब हमारे गाँव के बच्चो की शादी भी खूब धूमधाम से हो रही हैं ग्रामीण बलवंत रावत ने भी इस तालाब से गाद निकालने ,झाड़ियों की सफाई में सहयोग किया !

इनका कहना है -

Tongra

इनका कहना है -

हमारे गाँव में तालाब में पानी भरे होने से वर्षो से सूखे पड़े कुए ,बोर में भी पर्याप्त पानी है आज पानी की कोई समस्या नहीं है 

-विद्या रावत सरपंच टोंगरा 

जल गंगा संवर्धन के अंतर्गत टोंगरा में सराहनीय काम हुआ है ,इसके परिणाम इस वर्ष देखने को मिले है ,जनभागीदारी और जनपद की मेहनत का परिणाम है - 

रवींद्र कुमार चौधरी 

कलेक्टर शिवपुरी

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles